एनसीएमसी ने चक्रवात निवार से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की
By भाषा | Updated: November 24, 2020 22:45 IST2020-11-24T22:45:34+5:302020-11-24T22:45:34+5:30

एनसीएमसी ने चक्रवात निवार से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की
नयी दिल्ली, 24 नवंबर एनसीएमसी ने चक्रवाती तूफान निवार के दस्तक देने पर हालात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा के वास्ते मंगलवार को बैठक की। चक्रवात के बुधवार को आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने का अनुमान है । एनसीएमसी ने राज्यों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कमेटी (एनसीएमसी) ने सभी संबंधित विभागों को इस लक्ष्य के साथ काम करने को कहा है कि एक भी व्यक्ति की जान ना जाए।
प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, संचार व्यवस्था के साथ ही जल्द से जल्द हालात सामान्य बनाने के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है।
एनसीएमसी ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर चक्रवात निवार के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की ।
तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों, मौसम विभाग के महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने एनसीएमसी को अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।