मुंबई और ठाणे में एनसीबी की छापेमारी, पांच व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए

By भाषा | Updated: March 29, 2021 00:08 IST2021-03-29T00:08:59+5:302021-03-29T00:08:59+5:30

NCB raids in Mumbai and Thane, five people caught with narcotics | मुंबई और ठाणे में एनसीबी की छापेमारी, पांच व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए

मुंबई और ठाणे में एनसीबी की छापेमारी, पांच व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए

मुंबई, 28 मार्च स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और ठाणे में तीन स्थानों पर छापा मारकर विभिन्न मादक पदार्थ जब्त किये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक किशोरी को हिरासत में लिया गया है।

अभियान शनिवार रात शुरू हुआ था और रविवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान एनसीबी ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से 165 ग्राम मेफेड्रोन, एलएसडी के 20 ब्लाट्स (0.5 ग्राम), एमडीएमए / एक्स्टसी की आठ ग्राम गोलियां जब्त की।

छापेमारी उपनगरीय माहिम और अंधेरी और पड़ोसी ठाणे में की गई।

आरोपियों की पहचान मार्क डीकोस्टा, अब्दुल कादिर, नाजिया शेख, इमरान शेख और एक किशोरी के रूप में की गई है।

अधिकारी ने कहा कि इस रैकेट में शामिल व्यक्तियों द्वारा एक तरीका अपनाया जा रहा था। इसके तहत किशोरियों को ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB raids in Mumbai and Thane, five people caught with narcotics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे