एनसीबी ने गांजा तस्करी के नेटवर्क का भांडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 1, 2021 20:30 IST2021-03-01T20:30:42+5:302021-03-01T20:30:42+5:30

एनसीबी ने गांजा तस्करी के नेटवर्क का भांडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार
बेंगलुरू, एक मार्च स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने सोमवार को कहा कि उसने गांजा तस्करी के एक नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 681.8 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है ।
ब्यूरो के अनुसार एनसीबी बेंगलुरू से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद उप संभागीय इकाई के जवानों ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के पेड्डा अम्बरपेट टोल प्लाजा के पास तीन कारों को रोका और उनमें से नशीला पदार्थ बरामद किया ।
एनसीबी ने बताया कि नशे के इन खेपों को 335 पैकेटों में छिपा कर रखा गया था ।
ब्यूरो ने कहा कि इन आठ लोगों का समूह विशाखापत्तनम से बड़े पैमाने पर गांजा लेकर इसे महाराष्ट्र के पुणे एवं उस्मानाबाद जिलों में आपूर्ति करता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।