नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस दल पर हमले की घटना में था शामिल

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:19 IST2021-05-27T19:19:17+5:302021-05-27T19:19:17+5:30

Naxalites surrendered, involved in the attack on the police team | नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस दल पर हमले की घटना में था शामिल

नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस दल पर हमले की घटना में था शामिल

बीजापुर, 27 मई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नक्सली के खिलाफ पिछले माह सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है और इस घटना में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए थे।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के समक्ष माओवादी भीमसेन वेको (20) ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वेको नक्सलियों के प्लाटून नंबर 13 का सदस्य है।

पुलिस के अनुसार, वेको ने पुलिस को बताया कि उसने माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली वेको वर्ष 2016 में संगठन में भर्ती हुआ था और वह जून 2019 से प्लाटून नंबर 13 में सदस्य के रूप में कार्य कर रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली वेको के खिलाफ पिछले वर्ष पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षा बलों पर हमला, हत्या तथा इस वर्ष तीन अप्रैल को सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकुलगुडम के करीब मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि नक्सली के समर्पण करने पर उसे उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपए प्रदान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites surrendered, involved in the attack on the police team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे