सड़क निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग

By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:48 IST2020-12-16T21:48:26+5:302020-12-16T21:48:26+5:30

Naxalites set fire to vehicles engaged in road construction | सड़क निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग

सड़क निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग

बीजापुर, 16 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे छह वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलवाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों और वाहनों में आग लगा दी है। क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि नक्सलियों का एक समूह बुधवार को अलवाड़ा गांव के करीब पहुंचा और उन्होंने वहां खड़े एक ट्रक, एक जेसीबी, एक बुलडोजर, एक ग्राडर मशीन और दो ट्रेक्टर ट्राली में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन ग्रामीणों ने घटना की पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदारों से कहा गया है कि वे बिना पुलिस को सूचना दिए तथा बगैर सुरक्षा के निर्माण कार्य नहीं करें,लेकिन ठेकेदार बगैर सुरक्षा के काम करना शुरू कर देते हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites set fire to vehicles engaged in road construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे