छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को रिहा किया

By भाषा | Updated: November 9, 2021 00:07 IST2021-11-09T00:07:48+5:302021-11-09T00:07:48+5:30

Naxalites release five villagers in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को रिहा किया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को रिहा किया

रायपुर, आठ नवंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक गांव से शनिवार को अगवा किए गए पांच ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। ग्रामीणों में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा भी शामिल है।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने सोमवार को बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के बटेर गांव से शनिवार को ​कथित रूप से अगवा किए गए ग्रामीण आज अपने गांव पहुंच गए। उनमें से कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट किए जाने की सूचना है।

शर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि माओवादी शनिवार को कोंटा थाना से लगभग 18 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित बटेर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जबरदस्ती अपने साथ ले गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जब ग्रामीणों के अपहरण की जानकारी मिली तब सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान शुरू किया था। वहीं, बस्तर क्षेत्र में आदिवासी समुदायों की संस्था सर्व आदिवासी समाज ने भी माओवादियों से ग्रामीणों को रिहा करने की अपील की थी। आज नक्सलियों ने ग्रामीणों को रिहा कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस साल जुलाई माह में जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेड़ गांव से नक्सलियों ने आठ ग्रामीणों को अगवा कर लिया था। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites release five villagers in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे