नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

By भाषा | Updated: January 25, 2021 15:09 IST2021-01-25T15:09:37+5:302021-01-25T15:09:37+5:30

Naxalites murdered Deputy Sarpanch | नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

कोंडागांव, 25 जनवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने उप सरपंच की हत्या कर दी है।

कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शनिवार देर रात जिले के बयानार थाना क्षेत्र के पेरामापाल गांव में नक्सलियों ने उप सरपंच बज्जाराम कोर्राम की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सली पेरामापाल गांव पहुंचे और बज्जाराम को घर से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बज्जाराम पर ग्रामीणों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में नक्सलियों ने बज्जाराम की गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रेमापाल गांव कोंडागांव तथा नारायणपुर जिले की सीमा पर घने जंगलों के बीच स्थित है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक जानकारी मिली है कि इस घटना में बयानार एरिया कमेटी के नक्सली शामिल थे। घटना के बाद हमलावर नक्सलियों की खोज तेज कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites murdered Deputy Sarpanch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे