छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर की हत्या की

By भाषा | Published: November 10, 2021 12:58 PM2021-11-10T12:58:36+5:302021-11-10T12:58:36+5:30

Naxalites kill police informer in Chhattisgarh's Dantewada | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर की हत्या की

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर की हत्या की

रायपुर, 10 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से पुलिस के एक मुखबिर की हत्या कर दी।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेटम गांव में नक्सलियों ने उमेश मरकाम (20) की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टेटम गांव में पुलिस शिविर खुलने के बाद से मरकाम ‘गोपनीय सैनिक’ के रूप में कार्य कर रहे थे।

पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना को कटेकल्याण एरिया कमेटी की ‘स्माल एक्शन टीम’ ने अंजाम दिया है। इस टीम का कमांडर प्रदीप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार रात जब मरकाम अपने गांव से दंतेवाड़ा जा रहे थे तब नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने मरकाम के शव को बरामद कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites kill police informer in Chhattisgarh's Dantewada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे