मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के उपकरण जलाये

By भाषा | Published: December 7, 2021 07:21 PM2021-12-07T19:21:50+5:302021-12-07T19:21:50+5:30

Naxalites burn road construction equipment in Balaghat district of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के उपकरण जलाये

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के उपकरण जलाये

बालाघाट (मप्र), सात दिसंबर नक्सलियों ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे सीमेंट कंक्रीट मिक्सर और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए अपने साथियों के विरोध में पर्चे फेंक कर 10 दिसंबर को तीन राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बंद का ऐलान किया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है।

एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों द्वारा इस तरह की गई यह दूसरी घटना है।

लांजी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दुर्गेश आर्मो ने बताया कि करीब 20 नक्सलियों ने सोमवार शाम को किरनापुर क्षेत्र के हट्टा पुलिस थाना अंतर्गत वनग्राम बोदलझोला में एक ट्रैक्टर और एक सीमेंट कंक्रीट मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले बालाघाट जिले के ही बिरसा थाना अंतर्गत मछुरदा चौकी के कोरका गांव के पास देवरबेली रोड में 18 से 20 नक्सलियों ने तीन-चार दिसंबर की दरमियानी रात सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर में आग लगा दी थी।

आर्मो ने कहा कि सोमवार को घटनास्थल के पास नक्सलियों ने लाल रंग के बैनर के साथ कुछ पर्चे भी छोड़े हैं।

उन्होंने कहा कि इन पर्चों में पिछले माह 13 नवंबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोरची तहसील अंतर्गत ग्राम बोटेझरी व मरदीनटोला के पास हुई मुठभेड़ में नक्सल नेता मिलिंद तेलतुंबड़े (57) सहित 26 नक्सलियों के मारे जाने का भी उल्लेख है और इसके विरोध में 10 दिसंबर को महाराष्ट्, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य को बंद रखने का ऐलान किया गया है।

बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा जिले के आदिवासी अंचलों में लगभग 300 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना है, लेकिन नक्सलियों द्वारा इन कार्यों को बाधित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों, मजदूरों व ठेकेदारों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites burn road construction equipment in Balaghat district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे