महाराष्ट्र: नवनीत राणा ने सीएम ठाकरे को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं मुख्यमंत्री

By रुस्तम राणा | Published: May 8, 2022 02:59 PM2022-05-08T14:59:11+5:302022-05-08T14:59:11+5:30

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने ठाकरे को चुनौती दी कि वह राज्य के किसी भी जिले से चुनाव लड़कर और उनके खिलाफ जीतकर खुद को साबित करें।

Navneet Rana attacks Thackeray, dares Maharashtra CM to contest elections against her | महाराष्ट्र: नवनीत राणा ने सीएम ठाकरे को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र: नवनीत राणा ने सीएम ठाकरे को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं मुख्यमंत्री

Highlightsनवनीत राणा ने सीएम को कहा- उनके खिलाफ चुनाव जीतकर खुद को साबित करेंराणा का आरोप- राम का नाम लेने पर उन्हें जेल में डाला गया, परेशान किया गया

मुंबई: हनुमान चालीसा विवाद में सुर्खियों में आने वाली अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती दी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद निर्दलीय सांसद ने कहा है कि सीएम कहीं से भी चुनाव लड़ लें। वह उनके खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल भगवान राम के नाम का उपयोग करने के लिए जेल में डाला गया और वहां परेशान और प्रताड़ित किया गया था। 

राणा ने ठाकरे को चुनौती दी कि वह राज्य के किसी भी जिले से चुनाव लड़कर और उनके खिलाफ जीतकर खुद को साबित करें। उन्होंने कहा, 'अगर आप में हिम्मत है तो राज्य के किसी भी जिले से चुनाव लड़िए। मैं आपके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी। फिर देखें कि राज्य के लोग किसे चुनते हैं। नवनीत राणा को स्पोंडिलोसिस के इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सांसद ने कहा, “अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना अपराध है, तो मैं सिर्फ 14 दिनों के लिए नहीं, बल्कि 14 साल के लिए जेल में रहने को तैयार हूं। अगर उन्हें लगता है कि वे किसी महिला को 14 दिन जेल में बंद करके उसकी आवाज दबा सकते हैं तो ऐसा नहीं होगा। "हमारी लड़ाई भगवान के नाम पर है और यह जारी रहने वाली है।"

बता दें कि राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का जाप करने की घोषणा के बाद राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। 

Web Title: Navneet Rana attacks Thackeray, dares Maharashtra CM to contest elections against her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे