हरभजन सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल? सिद्धू ने फोटो शेयर कर क्या लिखा, जिस पर शुरू हो गई चर्चा

By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2021 20:10 IST2021-12-15T19:56:01+5:302021-12-15T20:10:26+5:30

हरभजन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को एक तस्वीर शेयर की। इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरभजन चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

Navjot Singh Sidhu photo with Harbhajan Singh speculation off spinner may join congress | हरभजन सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल? सिद्धू ने फोटो शेयर कर क्या लिखा, जिस पर शुरू हो गई चर्चा

हरभजन सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल? (फोटो- ट्विटर)

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की।सिद्धू ने हरभजन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर...'इसके बाद एक बार फिर अटकलें लग रही हैं कि हरभजन राजनीति में उतर सकते हैं।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को हरभजन सिंह के साथ ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं और ऐसे में ये चर्चा चल पड़ी है कि हरभजन राजनीति में कदम रख सकते हैं।

दरअसल, सिद्धू ने हरभजन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर...भज्जी के साथ, चमकते हुए सितारे।'

सिद्धू और हरभजन की तस्वीर पिछले हफ्ते की उस चर्चा के बाद आई है जिसमें कहा गया था भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह अगले साल के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

वैसे हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले खुद के राजनीति में कदम रखने को 'फेक न्यूज' बताया था। हरभजन के 2019 के आम चुनाव के दौरान भी राजनीति में उतरने की अटकलें जोरों पर थी। हरभजन ने तब भी ऐसी खबरों का खंडन किया था। उस समय चर्चा थी कि भाजपा ने हरभजन से संपर्क किया है कांग्रेस की मजबूत माने जाने वाली सीट अमृतसर से मैदान से उन्हें उतारा जा सकता है।

बहरहाल, माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन को अपने पाले में करना किसी भी पार्टी के लिए फायदे की बात हो सकती है। भाजपा इस चुनाव में पंजाब कांग्रेस में हाल में मची उथलपुथल का फायदा उठाने की कोशिश में हैं।

कांग्रेस के बड़े नेता माने जाने वाले मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी से अलग हो चुके हैं और नवजोत सिंह सिद्धू के हाल में कुछ मौकों पर चरणजीत सिंह चन्नी से भी विवाद की बात सामने आई थी। हालांकि अब सबकुछ ठीक हो जाने का दावा है।

Web Title: Navjot Singh Sidhu photo with Harbhajan Singh speculation off spinner may join congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे