नवजोत सिद्धू ने खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी, अमृतसर में जोरदार स्वागत

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:21 IST2021-07-20T22:21:58+5:302021-07-20T22:21:58+5:30

Navjot Sidhu pays tribute to Bhagat Singh in Khatkar Kalan, warm welcome in Amritsar | नवजोत सिद्धू ने खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी, अमृतसर में जोरदार स्वागत

नवजोत सिद्धू ने खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी, अमृतसर में जोरदार स्वागत

नवांशहर/अमृतसर (पंजाब), 20 जुलाई कांग्रेस की पंजाब इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां का दौरा कर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बनने के बाद अमृतसर पहुंचने पर सिद्धू का जोरदार स्वागत हुआ। नवांशहर में विधायक कुलजीत सिंह नागरा, राजकुमार वेरका, अंगद सैनी, सुखपाल भुल्लर, इंद्रबीर सिंह बोलारिया और गुरप्रीत सिंह भी सिद्धू के साथ थे। सिद्धू के दौरे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। कुलजीत सिंह नागरा पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

सिद्धू ने मीडिया को ‘पंजाब मॉडल’ के बारे में बताते हुए कहा कि इससे राज्य फिर से समृद्ध होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिया गया 18 सूत्री कार्यक्रम हर पंजाबी को भागीदार बनाएगा। जनता की शक्ति से राज्य का विकास होगा।’’ सिद्धू ने कहा कि उन्होंने हर पंजाबी में सचाई और अधिकारों की भावना जगाने पर जोर दिया।

सिद्धू से मुलाकात की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में कीर्ति किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित किया। यूनियन के प्रतिनिधि सोहन सिंह अठवाल ने कहा कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का घेराव करने की उनकी कोई योजना नहीं थी। वे लोग किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य दलों के कथित तौर पर उनके बचाव में सामने नहीं आने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे। अठवाल ने कहा कि किसान सिद्धू से सवाल करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दूसरे रास्ते से निकाल दिया, जिससे गुस्साए किसानों ने यातायात बाधित किया।

शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सिद्धू पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अमृतसर रवाना हो गए। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के मुख्य प्रवेश स्थल पर पहुंचने पर सिद्धू का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में कई स्थानों पर उनके पोस्टर लगाए थे। सिद्धू बुधवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navjot Sidhu pays tribute to Bhagat Singh in Khatkar Kalan, warm welcome in Amritsar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे