भारत एवं ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने गहरे सहयोग के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:00 IST2021-09-29T23:00:19+5:302021-09-29T23:00:19+5:30

Navies of India and Australia sign document for deeper cooperation | भारत एवं ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने गहरे सहयोग के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

भारत एवं ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने गहरे सहयोग के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

नयी दिल्ली, 29 सितंबर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने एक दस्तावेज पर बुधवार को दस्तखत किये जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के और विस्तार के लिहाज से दोनों पक्षों के बीच वार्ता का प्रारूप तय करता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की पहली टू-प्लस- टू वार्ता होने के बाद इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों ने सामरिक एवं रक्षा सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।

दोनों देशों की नौसेनाओं ने सहयोग बढ़ाने के लिए ‘ज्वाइंट गाइडेंस’ नामक एक दस्तावेज पर 18 अगस्त को हस्ताक्षर किये थे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ 18 अगस्त को भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रमुखों द्वारा ‘ज्वाइंट गाइडेंस फॉर इंडिया -ऑस्ट्रेलिया नेवी टू नेवी रिलेशनशिप’ पर हस्ताक्षर के बाद भारतीय नौसेना एवं ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच वार्ता के लिए उसकी शर्तों को लेकर 29 सितंबर को इस नये दस्तावेज पर दस्तखत किये गये। ’’

मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच पहली वार्ता 2005 में हुई थी । तब से दोनों देश एवं उनकी नौसेना एक दशक से अधिक समय में सभी स्तरों पर एक दूसरे के करीब आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navies of India and Australia sign document for deeper cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे