लाइव न्यूज़ :

आईबीएसए के राष्टूीय सुरक्षा सलाहकारों ने की सीमा पार आतंकवाद की निन्दा

By भाषा | Updated: August 25, 2021 22:33 IST

Open in App

भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में बुधवार को कहा कि आतंकवाद, खासकर सीमा पार से संचालित होने वाली राज्य प्रायोजित आतंकी गतिविधियां वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए लगातार बहुत बड़ा खतरा बनी हुई हैं। यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मेजबानी में हुई आईबीएसए के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की डिजिटल बैठक में उठा। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईबीएसए एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समूह के रूप में उभरा है। समूह के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की यह पहली बैठक थी। बैठक अगले आईबीएसए शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर हुई। वर्तमान में भारत इस समूह का अध्यक्ष है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक में शामिल अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद, खासकर सीमा पार से संचालित होने वाला राज्य प्रायोजित आतंकवाद वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए लगातार बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है और इससे एकीकृत प्रयासों से निपटा जाना चाहिए।’’ इसने कहा कि तीनों देशों ने खुफिया सूचना साझा करने, संबंधित राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प भी व्यक्त किया। बैठक में समुद्री सुरक्षा का मुद्दा भी उठा। मंत्रालय ने कहा कि त्रिपक्षीय ‘आईबीएसएएमएआर’ समुद्री अभ्यास जल्द होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतईडी चीफ संजय मिश्रा बन सकते हैं सीआईओ, मोदी सरकार सीडीएस और एनएसए की तर्ज पर बना सकती है नया पद

भारतआईबीएसए के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की सीमा पार आतंकवाद की निन्दा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई