आईबीएसए के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की सीमा पार आतंकवाद की निन्दा

By भाषा | Published: August 25, 2021 10:51 PM2021-08-25T22:51:40+5:302021-08-25T22:51:40+5:30

IBSA's National Security Advisors condemn cross-border terrorism | आईबीएसए के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की सीमा पार आतंकवाद की निन्दा

आईबीएसए के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की सीमा पार आतंकवाद की निन्दा

भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में बुधवार को कहा कि आतंकवाद, खासकर सीमा पार से संचालित होने वाली राज्य प्रायोजित आतंकी गतिविधियां वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए लगातार बहुत बड़ा खतरा बनी हुई हैं। यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मेजबानी में हुई आईबीएसए के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की डिजिटल बैठक में उठा। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईबीएसए एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समूह के रूप में उभरा है। समूह के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की यह पहली बैठक थी। बैठक अगले आईबीएसए शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर हुई। वर्तमान में भारत इस समूह का अध्यक्ष है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक में शामिल अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद, खासकर सीमा पार से संचालित होने वाला राज्य प्रायोजित आतंकवाद वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए लगातार बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है और इससे एकीकृत प्रयासों से निपटा जाना चाहिए।’’ इसने कहा कि तीनों देशों ने खुफिया सूचना साझा करने, संबंधित राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प भी व्यक्त किया। बैठक में समुद्री सुरक्षा का मुद्दा भी उठा। मंत्रालय ने कहा कि त्रिपक्षीय ‘आईबीएसएएमएआर’ समुद्री अभ्यास जल्द होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IBSA's National Security Advisors condemn cross-border terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IBSA