लाइव न्यूज़ :

नेशनल हेराल्ड: सोनिया गांधी को पेश होने के लिए ईडी ने भेजा नया समन, 23 जून को बुलाया, जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड की गुत्थी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 11, 2022 15:34 IST

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को पूछताछ के लिए ईडी ने 23 जून को बुलाया है, जिन्हें पहले 8 जून को पेश होना था। हेराल्ड केस में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी एजेंसी आगामी 13 जून को पूछताछ कर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए भेजा नया समनईडी इस मामले में राहुल गांधी से आगामी 13 जून को पूछताछ कर सकती हैसोनिया गांधी ने कोरोना और राहुल गांधी विदेश दौरे का हवाला देकर पेशी की अगली तारीख मांगी थी

दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 जून को नई तारीख दी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि 75 साल की सोनिया गांधी को पहले 8 जून को पेश होना था लेकिन चूंकि वो कोरोना से प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने एजेंसी से पेश होने के लिए नई तारीख मांगी थी, जिसे अब 23 जून कर दिया गया है।

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी एजेंसी आगामी 13 जून को पूछताछ कर सकती है।

राहुल गांधी को ईडी ने पहले 2 जून को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने विदेशी दौरे का हवाला देते हुए एजेंसी से पेश होने के लिए नई तारीख मांगी थी। जिसके बाद ईडी ने उन्हें 13 जून के पेश होने के लिए नया समन जारी किया था।

नेशनल हेराल्ड केस स्वामित्व के ट्रांसफर का केस है, जिसे सबसे पहले भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उठाया था।

इस मामले में स्वामी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप लगाया था कि गांधी परिवार के सदस्यों के साथ कुछ अन्य लोगों ने फर्जी तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया, जबकि यंग इंडियन लिमिटेड की उतनी नेटवर्थ ही नहीं है, जितने कीमत का यह अधिग्रहण है।

उन्होंने आरोप लगाया था कि गांधी परिवार ने यह साजिश दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये कीमत की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया। इसमें तत्कालीन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा, सुमन दूबे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम लोगों को आरोपी बनाया गया था।

मालूम हो कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने महात्मा गांधी के कहने पर साल 1938 में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड नाम से एक कम्पनी बनाई थी, जिसके स्वामित्व में नेशनल हेराल्ड का अखबार प्रकाशित होता था। चूंकि कंपनी अखबार का प्रकाशन करती थी, इसलिए दिल्ली समेत देश कई बड़े शहरों में इसे सस्ते दामों पर जमीनें मिली।

भाजपा सांसद स्वामी का आरोप ये है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सुमन दुबे सहित अन्य ने यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी इसलिए बनाई, ताकि वो इसके जरिएएसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को खरीद सकें और उसकी अचल संपत्ति पर कब्जा कर सकें। साल 2011 में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सुमन दुबे सहित अन्य की कम्पनी यंग इंडिया लिमिटेड ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को महज 50 लाख रुपये अदाकर टेकओवर कर लिया।

स्वामी का आरोप है कि एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड के 90 करोड़ रुपये की देनदारी की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने 26 फरवरी 2011 को अपने पास ले ली। इसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सुमन दुबे सहित अन्य ने 5 लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी में बाकी की 24 फीसदी हिस्सेदारी सुमन दुबे, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज के पास थी। मोती लाल बोरा और ऑस्कर फर्नांडीज दोनों ही दिवंगत हो चुके हैं। इसके बाद एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर 'यंग इंडियन ' को दे दिए गए और इसके बदले यंग इंडियन को कांग्रेस का लोन चुकाना था।

चूंकि 9 करोड़ शेयर के साथ यंग इंडियन को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 99 फीसदी शेयर हासिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने कंपनी का 90 करोड़ का लोन भी माफ कर दिया और इस तरह से  यानी 'यंग इंडियन' बिना किसी कीमत के एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का स्वामित्व मिल गया। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :सोनिया गाँधीराहुल गांधीप्रवर्तन निदेशालयसुब्रमणियन स्वामीSubramanian Swamy
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की