राष्ट्रीय महिला आयोग ने छात्राओं की क्षमता निर्माण व व्यक्तित्व विकास के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Published: September 20, 2021 03:41 PM2021-09-20T15:41:36+5:302021-09-20T15:41:36+5:30

National Commission for Women started curriculum for capacity building and personality development of girl students | राष्ट्रीय महिला आयोग ने छात्राओं की क्षमता निर्माण व व्यक्तित्व विकास के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया

राष्ट्रीय महिला आयोग ने छात्राओं की क्षमता निर्माण व व्यक्तित्व विकास के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, 20 सितंबर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के लिए तैयार करने की कोशिश के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास का देशव्यापी पाठ्यक्रम शुरू किया है।

आयोग ने कहा कि वह व्यक्तिगत क्षमता निर्माण, पेशेवर करियर कौशल और डिजिटल साक्षरता और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर सत्र आयोजित कराने के लिए केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर रहा है ताकि छात्राओं को रोजगार के लिए तैयार किया जा सके।

आयोग ने हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहयोग से सोमवार को अपना पहला पाठ्यक्रम शुरू किया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “हमें हर क्षेत्र में अधिक महिला नेताओं की जरूरत है और महिला आयोग द्वारा शुरू किया गया पाठ्यक्रम महिलाओं को अच्छा नेता बनने के लिए तैयार करेगा। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। हम और अधिक महिला नेता चाहते हैं, जो सशक्तिकरण की अपनी यात्रा के दौरान अन्य महिलाओं को आगे आने और आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने में सक्षम बनाएं।”

उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के जरिए आयोग का लक्ष्य छात्राओं को नौकरी के लिए हर स्तर पर तैयार करना है । इसमें अपने बारे में लिखित विवरण तैयार करने से लेकर साक्षात्कार देने और आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी शामिल है।

शर्मा ने बताया कि पाठ्यक्रम को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया जिनमें व्यक्तिगत क्षमता निर्माण, पेशेवर कैरियर कौशल और डिजिटल साक्षरता और सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Commission for Women started curriculum for capacity building and personality development of girl students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे