राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पेश होने के लिए नोटिस भेजा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 15:54 IST2021-05-25T15:54:43+5:302021-05-25T15:54:43+5:30

National Commission for Women sent notice to Director General of Police, West Bengal | राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पेश होने के लिए नोटिस भेजा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पेश होने के लिए नोटिस भेजा

नयी दिल्ली, 25 मई राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में महिलाओं के खिलाफ कथित हिंसा की घटनाओं पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने के लिए 31 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नोटिस भेजा है।

आयोग ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया था।

उसने कहा कि समिति ने भी राज्य का दौरा किया था और देखा कि राज्य सरकार और पुलिस ने महिला पीड़ितों पर कोई ध्यान नहीं दिया और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है।

आयोग ने कहा कि उसने कई बार यह पाया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से संबंधित मामलों से निपटने में आयोग के प्रति असहयोगपूर्ण रवैया अपनाती है।

आयोग ने कहा, ‘‘इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को आयोग द्वारा भेजे गये मामलों पर पूरी कार्रवाई रिपोर्ट के साथ 31 मई की अपराह्र 12:30 बजे आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए एक नोटिस भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Commission for Women sent notice to Director General of Police, West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे