जमानत के तीन सप्ताह बाद नताशा नरवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:29 IST2021-05-30T23:29:34+5:302021-05-30T23:29:34+5:30

Natasha Narwal surrenders in Tihar Jail after three weeks of bail | जमानत के तीन सप्ताह बाद नताशा नरवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया

जमानत के तीन सप्ताह बाद नताशा नरवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया

नयी दिल्ली, 30 मई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा नताशा नरवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के कारण नरवाल के पिता का निधन हो गया था और उनके अंतिम संस्कार के लिए अदालत ने उन्हें तीन सप्ताह की जमानत प्रदान की थी।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नरवाल रविवार को वापस जेल आ गईं।

उन्होंने कहा कि नरवाल को अगले दो सप्ताह के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा और उनकी सेहत की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाद में नरवाल को अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा।

पिंजरा तोड़ अभियान की कार्यकर्ता नताशा नरवाल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े मामले में पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने नरवाल को उनके पिता के अंतिम संस्कार के लिए तीन सप्ताह की जमानत प्रदान की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Natasha Narwal surrenders in Tihar Jail after three weeks of bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे