पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे केदारनाथ, चुनाव आयोग से मिल चुकी है हरी झंडी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2019 08:05 AM2019-05-18T08:05:36+5:302019-05-18T08:08:42+5:30

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

narendra modi to visit kedarnath and badrinath after election commission gives nod | पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे केदारनाथ, चुनाव आयोग से मिल चुकी है हरी झंडी

केदारनाथ धाम में पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग से मिली है पीएम मोदी के केदारनाथ और बद्रीनाथ दौरे के लिए हरी झंडीसातवे चरण के चुनाव के प्रचार के खत्म होने के बाद केदार धाम के दर्शन करेंगे पीएम मोदी2017 में कपाट खुलने के मौके पर भी केदारनाथ गये थे पीएम मोदी

सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र आज केदारनाथ जाकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी रात में केदार में ही रूकेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 12250 फीट की ऊंचाई पर केदानाथ में स्थित गुफा में ध्यान भी करेंगे। साथ ही केदारनाथ में पुनर्निमाण कार्यों का भी जायजा लेंगे। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम के केदारनाथ दौरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद कल पीएम बद्रीनाथ जाएंगे। 

चुनाव आयोग से हरी झंडी

माना जाता है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दे दी है। लेकिन साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है। 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था। पूरे मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चूंकि यह आधिकारिक यात्रा है, इसलिए आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सिर्फ यह याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ 10 मार्च से लागू हुई आदर्श आचार संहिता अभी भी प्रभावी है। 

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी और साथ ही परिणामों की घोषणा भी होगी। विस्तृत जानकारी दिए बगैर एक सूत्र ने कहा, 'यात्रा आधिकारिक है, इसलिए यह की जा सकती है। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय को यह याद दिलाया गया है कि आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है।’ 

मोदी 18 मई से उत्तराखंड की दो दिन की यात्रा पर होंगे। शनिवार को वह केदारनाथ तथा रविवार को बद्रीनाथ में होंगे। पीएम मोदी इससे पहले 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पर भी प्रथम भक्त के तौर पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: narendra modi to visit kedarnath and badrinath after election commission gives nod