Indo-US Joint Statement: नरेंद्र मोदी ने कहा- अमेरिका व भारत के बीच रक्षा सहयोग बेहद अहम, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: February 25, 2020 01:33 PM2020-02-25T13:33:46+5:302020-02-25T13:55:29+5:30

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले 8 माह में 5 बार मुलाकात हुई है।

Narendra Modi said- Defense cooperation between America and India is very important, know what else | Indo-US Joint Statement: नरेंद्र मोदी ने कहा- अमेरिका व भारत के बीच रक्षा सहयोग बेहद अहम, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

Indo-US Joint Statement: नरेंद्र मोदी ने कहा- अमेरिका व भारत के बीच रक्षा सहयोग बेहद अहम, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

Highlightsनरेंद्र मोदी दिल्ली के हैदराबद हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे हैं।नरेंद्र मोदी भारत व यूएस पार्टनरशिप पर बोले, इसके बाद ट्रंप ने भी मीडिया को संबोधित किया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साझा रूप से मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 8 माह में ट्रंप के साथ 5 बार मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो लोगों के बीच मुलाकात नहीं है यह दो देशों के बीच साझा मुलाकात है

रक्षा समझौता को लेकर नरेंद्र मोदी ने ये कहा-

मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे सेना के बीच रक्षा को लेकर कई अहम समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि रक्षा सौदा के लिए डील को हरी झंडी दिखाई गई है।

इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज होमलैंड सिक्यॉरिटी पर हुए निर्णय से इस सहयोग को और बल मिलेगा। आतंकवाद के संबंध में हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया है।

यही नहीं नरेंद्र मोदी से इसके अलावा यह भी कहा कि हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए  साथ बैठकर बात करेंगे। मोदी ने कहा कि मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में भी समझौता  किया गया है।  

जानें डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान क्या कहा-

नरेंद्र मोदी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ। उन्होंने कहा कि इससे पहले आज हमने अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर सहित दुनिया में बेहतरीन- उन्नत अमेरिकी सैन्य उपकरणों के 3 बिलियन डॉलर से अधिक की खरीद के लिए भारत के साथ समझौतों के साथ अपने रक्षा सहयोग का विस्तार किया। ये हमारी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएंगे।

ट्रंप ने इसके साथ ही कहा कि मेलानिया और मैं भारत की महिमा और भारतीय लोगों की असाधारण उदारता और दया से जागे हैं। हम आपके गृह राज्य के (पीएम मोदी के) नागरिकों के शानदार स्वागत को हमेशा याद रखेंगे।

ट्रंप ने कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग रोकने के लिए भारत के साथ समझौता, भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है। 

Web Title: Narendra Modi said- Defense cooperation between America and India is very important, know what else

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे