Narendra Modi On Lok Sabha Election dates: 'चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं', लोकसभा चुनावों पर पीएम की आई पहली प्रतिक्रिया

By धीरज मिश्रा | Published: March 16, 2024 04:38 PM2024-03-16T16:38:54+5:302024-03-16T16:47:02+5:30

Narendra Modi on Lok Sabha election dates: लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया।

Narendra Modi first reaction on Lok Sabha election dates live updates | Narendra Modi On Lok Sabha Election dates: 'चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं', लोकसभा चुनावों पर पीएम की आई पहली प्रतिक्रिया

Photo credit twitter

Highlightsलोकसभा चुनावों का बजा बिगुल, पीएम की आई पहली प्रतिक्रिया पीएम ने कहा लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया पीएम ने कहा कि भाजपा-एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं

Narendra Modi on Lok Sabha election dates: लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है। ईसी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। भाजपा-एनडीए, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम सभी क्षेत्रों में सुशासन और सेवा वितरण के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि दस साल पहले हमारे सत्ता संभालने से पहले भारत के लोग इंडिया गठबंधन के दयनीय शासन के कारण ठगा हुआ और निराश महसूस कर रहे थे। कोई भी क्षेत्र घोटालों और नीतिगत पंगुता से अछूता नहीं रहा। विश्व ने भारत का साथ छोड़ दिया था। वहां से, यह एक शानदार बदलाव रहा है। 140 करोड़ भारतीयों की शक्ति से हमारा देश विकास के नये कीर्तिमान रच रहा है। हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गये हैं और करोड़ों लोगों को गरीबी से मुक्ति मिली है। हमारी योजनाएं भारत के सभी हिस्सों तक पहुंची हैं और संतृप्ति पर जोर देने से अच्छे परिणाम मिले हैं।

भारत के लोग देख रहे हैं कि एक दृढ़, केंद्रित और परिणामोन्मुख सरकार क्या कर सकती है। और, वे इसे और अधिक चाहते हैं। इसीलिए, भारत के कोने-कोने से, समाज के हर वर्ग से हटकर, लोग एक स्वर में कह रहे हैं- अब की बार 400 पार। हमारा विपक्ष दिशाहीन और मुद्दाविहीन है। वे बस हमें गाली दे सकते हैं और वोट बैंक की राजनीति कर सकते हैं।

उनके वंशवादी दृष्टिकोण और समाज को विभाजित करने के प्रयासों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्हें उतना ही नुकसान उनके भ्रष्टाचार का ट्रैक रिकॉर्ड भी पहुंचा रहा है। लोग ऐसा नेतृत्व नहीं चाहते। हमारे तीसरे कार्यकाल में बहुत काम किया जाना बाकी है। हम भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करने जा रहे हैं

Web Title: Narendra Modi first reaction on Lok Sabha election dates live updates