नरेंद्र मोदी ने कथकली गुरू चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर के निधन पर शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:27 IST2021-03-15T18:27:27+5:302021-03-15T18:27:27+5:30

Narendra Modi condoles the death of Kathakali Guru Chemanchery Kunhiraman Nair | नरेंद्र मोदी ने कथकली गुरू चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर के निधन पर शोक प्रकट किया

नरेंद्र मोदी ने कथकली गुरू चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर के निधन पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, 15 मार्च जाने माने कथकली नर्तक गुरु चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता के प्रति उनका अनुराग अप्रतिम था और उन्होंने शास्त्रीय नृत्यों में उभरती मेधा को निखारने में असामान्य प्रयास किए।

नायर का सोमवार को तड़के केरल में कोइलांडी के चेलिया में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 105 वर्ष के थे।

नायर को कथकली नृत्य विधा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 2017 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

जब वह भगवान कृष्ण और कुचेला का मंच पर चित्रण करते थे, तो दर्शक उनकी बेहतरीन प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो जाया करते थे। उन्होंने 100 साल की आयु में आखिरी बार सार्वजनिक प्रस्तुति दी थी।

प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ नर्तक गुरु चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता के प्रति उनका अनुराग अप्रतिम था और उन्होंने शास्त्रीय नृत्यों में उभरती मेधा को निखारने में अथक प्रयास किए। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narendra Modi condoles the death of Kathakali Guru Chemanchery Kunhiraman Nair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे