Narendra Modi-Chirag Paswan: 'मुझे कुछ नहीं चाहिए, उनका प्यार काफी है', पीएम मोदी पर बोले चिराग पासवान
By धीरज मिश्रा | Updated: June 6, 2024 18:09 IST2024-06-06T18:06:26+5:302024-06-06T18:09:11+5:30
Narendra Modi-Chirag Paswan: तीसरी बार नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राजनीति गलियारों में इसे लेकर चर्चा हो रही है।

Photo credit twitter
Narendra Modi-Chirag Paswan: तीसरी बार नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राजनीति गलियारों में इसे लेकर चर्चा हो रही है। गुरुवार को दिल्ली में सभी एनडीए सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार से दिल्ली हाजीपुर लोकसभा से सांसद चुने गए चिराग पासवान भी पहुंचे। चिराग ने इस बार गजब की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं। 5 सीटों पर चिराग ने चुनाव लड़ा और पांचों सीट जीती।
Delhi: "The word 'Hanuman' is being used beautifully today, but for the past 3 years, it was used sarcastically for me. Still, I never asked anything from PM Modi. The love, blessings, and affection I have received from him are enough," says LJP (R) leader Chirag Paswan pic.twitter.com/7BPh3DfAF5
— IANS (@ians_india) June 6, 2024
इस जीत को लेकर चिराग गदगद हैं। वहीं, तीसरी बार मोदी सरकार में नीतीश के बाद बिहार में उनका कद भी बढ़ गया है। दिल्ली पहुंचे चिराग पासवान से जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप एनडीए में शामिल हैं, और कौन सा मंत्रालय की मांग की है। इस पर चिराग पासवान ने कहा मैंने पीएम मोदी से कभी कुछ नहीं मांगा। उनसे मुझे जो प्यार, आशीर्वाद और स्नेह मिला है, वही काफी है।
उन्होंने कहा कि अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने हाजीपुर में जिस तरह से मेरे लिए आशीष वचन बोले, मेरे लिए काफी है। उन्होंने कहा कि आज हनुमान शब्द का इस्तेमाल खूबसूरती से किया जा रहा है, लेकिन पिछले 3 सालों से इसका इस्तेमाल मेरे लिए व्यंग्यात्मक रूप से किया जा रहा था।
गौर करने वाली बात यह है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने 17 और जेडीयू 16 चिराग पासवान 5 और दो सीट पर अन्य दल ने चुनाव लड़ा। बिहार में इस बार बीजेपी को 2019 की तुलना में पांच सीटों का नुकसान हुआ।
बीजेपी ने इस बार यहां सिर्फ 12 सीट जीती। पिछली चुनावों में 17 सीट जीतीं थी। वहीं, जेडीयू 16 सीट से 12 सीट पर आई है। एनडीए के दलों में चिराग पासवान ने 5 में से 5 सीट जीती। इधर, मोदी की तीसरी बार बनने वाली सरकार में नीतीश कुमार की 12 सीट का अहम रोल है। वहीं, दूसरी तरफ चिराग पासवान भी पांच सीट को लेकर अपना समर्थन दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश रेल मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालय मांग सकते हैं।