Narendra Modi Bihar: 'मां-बाप से विरासत में पार्टी-कुर्सी मिल जाती है', लेकिन... कामों का हिसाब देने की हिम्मत नहीं

By धीरज मिश्रा | Published: March 2, 2024 04:23 PM2024-03-02T16:23:25+5:302024-03-02T16:25:17+5:30

Narendra Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर थे। उन्होंने औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहे।

Narendra Modi Aurangabad Bihar nitish kumar tejasvi yadav lalu yadav rjd development projects Rs 21,400 crore | Narendra Modi Bihar: 'मां-बाप से विरासत में पार्टी-कुर्सी मिल जाती है', लेकिन... कामों का हिसाब देने की हिम्मत नहीं

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं पीएम ने कहा कि मैंने सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े बड़े नेता भी बिहार में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

Narendra Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर थे। उन्होंने औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहे। पीएम को सुनने के लिए लाखों की तदाद में लोग पहुंचे थे। पीएम ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार चल रही है। बिहार का विकास, ये मोदी की गारंटी है।

बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार, ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं।

अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बिहार में जब पुराना दौर था। राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा। 

लोकसभा चुनाव नहीं राज्यसभा भाग रहे हैं

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने लालू-तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरासत में मां-बाप से पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है। लेकिन, जब मां बाप की सरकार के दौरान किए कामों का जिक्र करने की हिम्मत नहीं करते हैं। पीएम ने कहा कि यह है परिवारवादी पार्टियों की हालत। पीएम ने कहा कि मैंने सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े बड़े नेता भी बिहार में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आरजेडी वाले भाग रहे हैं। लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना है यह तो राज्यसभा के लिए भाग रहे हैं। 

बिहार में विकास का उत्सव है

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही एनडीए की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं।

Web Title: Narendra Modi Aurangabad Bihar nitish kumar tejasvi yadav lalu yadav rjd development projects Rs 21,400 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे