नारद स्टिंग मामला: सुब्रत मुखर्जी, सांसद काकोली घोष, पूर्व महापौर सोवन चटर्जी को सीबीआई ने समन जारी किया

By भाषा | Published: August 29, 2019 08:34 PM2019-08-29T20:34:53+5:302019-08-29T20:34:53+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले 2016 में सामने आए वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए आवाज के नमूनों की जांच कराएगी। अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी संपर्क किया है।

Narada Sting case: CBI issues summons to Subrata Mukherjee, MP Kakoli Ghosh, former Mayor Sovan Chatterjee | नारद स्टिंग मामला: सुब्रत मुखर्जी, सांसद काकोली घोष, पूर्व महापौर सोवन चटर्जी को सीबीआई ने समन जारी किया

सूत्रों ने कहा था कि बुधवार को भाजपा नेता मुकुल रॉय और तृणमूल कांग्रेस सांसद के डी सिंह से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। 

Highlightsअधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी संपर्क किया है।नारद न्यूज़ के संपादक सैमुअल मैथ्यू ने कथित तौर पर बंगाल सरकार के वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं द्वारा पैसे लेने का कथित वीडियो मुहैया कराया था।

सीबीआई ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्रियों और नेताओं को समन जारी किया।

सूत्रों ने कहा कि तृणमूल मंत्री सुब्रत मुखर्जी, सांसद काकोली घोष दस्तीदार और कोलकाता के पूर्व महापौर और अब भाजपा नेता सोवन चटर्जी उन दस लोगों में शामिल हैं जिन्हें मामले के सिलसिले में एजेंसी ने तलब किया था।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले 2016 में सामने आए वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए आवाज के नमूनों की जांच कराएगी। अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी संपर्क किया है।

उनसे घोष दस्तीदार, दो अन्य सांसदों सौगत रॉय और प्रसून बनर्जी तथा पूर्व सांसद और अभी राज्य में मंत्री सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी देने का अनुरोध किया है। अगर मंजूरी दी जाती है, तो चार नेताओं को आरोपपत्र में नामित किया जा सकता है।

नारद न्यूज़ के संपादक सैमुअल मैथ्यू ने कथित तौर पर बंगाल सरकार के वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं द्वारा पैसे लेने का कथित वीडियो मुहैया कराया था। दावा किया गया था कि यह स्टिंग आपरेशन 2014 में किया गया था। सूत्रों ने कहा था कि बुधवार को भाजपा नेता मुकुल रॉय और तृणमूल कांग्रेस सांसद के डी सिंह से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। 

Web Title: Narada Sting case: CBI issues summons to Subrata Mukherjee, MP Kakoli Ghosh, former Mayor Sovan Chatterjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे