नायडू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान की अपील की

By भाषा | Updated: December 7, 2020 14:07 IST2020-12-07T14:07:39+5:302020-12-07T14:07:39+5:30

Naidu appealed to contribute to the Armed Forces Flag Day Fund | नायडू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान की अपील की

नायडू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान की अपील की

नयी दिल्ली, सात दिसंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को लोगों का आह्वान किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान कर वीर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।

उप राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा, ‘‘ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर देशवासियों का आह्वाहन करता हूं कि युद्ध और शांति में देश की रक्षा के लिए समर्पित हमारे वीर सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी और उनके परिजनों की देखरेख सारे राष्ट्र का पुनीत दायित्व है। उसके लिए उदारतापूर्वक योगदान करें।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रत्येक वर्ष सात दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों का आभार प्रकट करना होता है। यह 1949 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naidu appealed to contribute to the Armed Forces Flag Day Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे