नागपुर नगर निगम चुनावः नहीं दे रहे 15 सीट?, राहुल गांधी और शरद पवार की राह अलग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2025 17:47 IST2025-12-30T17:46:07+5:302025-12-30T17:47:04+5:30

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और अगले दिन मतगणना होगी।

Nagpur Municipal Corporation Elections Not giving 15 seats Rahul Gandhi and Sharad Pawar part ways | नागपुर नगर निगम चुनावः नहीं दे रहे 15 सीट?, राहुल गांधी और शरद पवार की राह अलग

file photo

Highlightsनामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार यानी आज है।दो जनवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। 

 

 

 

 

 

नागपुरः महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार (राकांपा-शप) नागपुर नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी राकांपा (शप) ने अपने सहयोगी दल पर 15 सीट आवंटित नहीं करने का आरोप लगाया है। राकांपा (शप) की नागपुर इकाई के अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ सोमवार रात तक चर्चा जारी रही लेकिन बाद में ‘‘नेताओं ने हमारे फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया जिससे संकेत मिलता है कि वे गठबंधन नहीं करना चाहते।’’

पेठे ने कहा कि राकांपा (शप) ने शुरू में 25 सीट मांगी थीं लेकिन बाद में 15 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई लेकिन फिर भी कांग्रेस ने उसकी मांग को नजरअंदाज कर दिया। राकांपा (शप) नेता ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस भाजपा की मदद करना चाहती है और उसने हमारे साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है।’’

इससे पहले, 2017 में 151 सदस्यीय नागपुर निकाय के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 108 सीट, कांग्रेस ने 28 सीट, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10 सीट, शिवसेना (अविभाजित) ने दो सीट और राकांपा (अविभाजित) ने एक सीट जीती थी।

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और अगले दिन मतगणना होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार यानी आज है, जबकि दो जनवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है और उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। 

Web Title: Nagpur Municipal Corporation Elections Not giving 15 seats Rahul Gandhi and Sharad Pawar part ways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे