नागपुर में रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 62 मौत, 4110 नए केस, मुंबई में 11163 नए मामले

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 4, 2021 20:42 IST2021-04-04T20:39:27+5:302021-04-04T20:42:18+5:30

महाराष्ट्र में 23 मार्च तक अंतिम सात दिनों में दैनिक नए मामलों की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत। महाराष्ट्र में 31 मार्च से पहले के दो सप्ताह में 4,26,108 मामले सामने आए हैं।

nagpur covid Record breaks 62 deaths one day 4110 new cases 11163 new cases in Mumbai | नागपुर में रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 62 मौत, 4110 नए केस, मुंबई में 11163 नए मामले

नागपुर में रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 62 मौत, 4110 नए केस, मुंबई में 11163 नए मामले

Highlightsराज्यों से 70 फीसदी जांच आरटी-पीसीआर माध्यम से करने तथा जांच के परिणाम जल्द से जल्द देने की सलाह दी गई है।टीकाकरण के लिए पात्र लोगों का समय से 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें।टीके की पर्याप्त खुराक रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से समन्वय बनाए रखें।

नागपुरः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। सारे रिकॉर्ड टूट रहा है। कोविड कहर बढ़ता जा रहा है। 

अप्रैल मध्य में कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण पीक पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है लेकिन नागपुर जिले में पहले ही सप्ताह में कोविड संक्रमण ने भयावह रूप धारण कर लिया है। रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 4110 नए पॉजीटिव मिले और 62 की मौत हुई। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 11,163 नए मामले आए, कुल मामले 4,52,445 हुए हैं। 

नागपुर में इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक मौतें भी रविवार को हुईं। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड कहर बनकर लोगों पर टूटने लगा है। खास बात यह है कि 2 अप्रैल को 4108 पॉजीटिव मिले थे. मात्र दो दिनों में ही सर्वाधिक पॉजीटिव मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। एक दिन में सर्वाधिक 64 की मौत 17 सितंबर को दर्ज की गई थी।

प्रशासन से लेकर नागरिक तक चाहते हैं कि संक्रमण और मौतें घटे, लेकिन जिस प्रकार की स्थिति दिख रही है, उससे तो मौत का प्रमाण और भी बढ़ सकता है. पूरे फरवरी पर अप्रैल के 4 दिन भारी अप्रैल की चार दिनों की बात करें तो कुल 15568 पॉजीटिव मिले और 229 की मौत हुई। फरवरी में कुल 15514 संक्रमितों से भी ज्यादा अप्रैल के चार दिनों में पॉजीटिव मिले हैं. वहीं फरवरी में 177 मौतें हुई थीं।

ग्रामीण की स्थिति चिंताजनकः नागपुर जिले में शहर की तुलना में ग्रामीण की स्थिति चिंताजनक होने लगी है। रविवार को शहर में 29 और ग्रामीण में 29 लोगों की मौत हुई. जिले के बाहर के 4 ने दमतोड़ा। जबकि आज मिले संक्रमितों में शहर के 2906, ग्रामीण के 1200 और जिले के बाहर के 4 हैं। अब तक कुल 241606 संक्रमित मिले और कुल 5327 की मौत हुई, कुल 18135 नमूनों की जांच की गई। 

Web Title: nagpur covid Record breaks 62 deaths one day 4110 new cases 11163 new cases in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे