बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ एक हफ्ते तक ऑनलाइन सुनवाई करेगी

By भाषा | Updated: March 13, 2021 13:04 IST2021-03-13T13:04:43+5:302021-03-13T13:04:43+5:30

Nagpur bench of Bombay High Court will hear online for a week | बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ एक हफ्ते तक ऑनलाइन सुनवाई करेगी

बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ एक हफ्ते तक ऑनलाइन सुनवाई करेगी

मुंबई, 13 मार्च नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंबई उच्च न्यायालय की स्थानीय पीठ में 15 से 21 मार्च तक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होगी।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी।

नोटिस में कहा गया कि नागपुर पीठ ने कुछ अदालतों को इस अवधि में मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस से करने के लिए अधिकृत किया है।

रजिस्ट्रार के मुताबिक नागपुर पीठ की इमारत में इस अवधि के दौरान सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक मामलों की सुनवाई होगी और दो बजे के बाद इमारत को रोगाणुमुक्त किया जाएगा।

नोटिस में कहा गया कि यह फैसला नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों एवं वकीलों, याचियों एवं अदालत कर्मियों के बीच सामाजिक दूरी कायम करने के उद्देश्य से किया गया है।

अदालत उन वकीलों एवं पक्षकारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी जिनके पास वीडियो कांफ्रेंस से सुनवाई की सुविधा नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले साल बंबई उच्च न्यायालय की सभी पीठों एवं पुणे को छोड़ महाराष्ट्र की सभी अधीनस्थ अदालतों में मामलों की सुनवाई अदालत कक्ष करने की व्यवस्था बहाल की गई थी।

नागपुर जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,975 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक जिले में 1,65,989 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। महामारी से जिले में अबतक 4,440 लोगों की जान गई है जबकि 14,191 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagpur bench of Bombay High Court will hear online for a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे