कोहिमा, नौ अगस्त नगालैंड ने विभिन्न श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए वन धन विकास योजना (वीडीवीवाई) एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजनाओं में सात प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार झटके हैं ।
सोमवार को यहां जारी सरकारी बयान में कहा गया है कि लघु वन उत्पाद (एमएफपी) योजना, वीडीवीवाई और एमएसपी स्थानीय रूप से उपलब्ध उत्पादों के प्रसंस्करण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और विपणन के माध्यम से किसानों के उद्यमिता कार्यक्रमों पर केंद्रित है।
इसमें कहा गया है कि नगालैंड तीन श्रेणियों - बेहतर सर्वेक्षण, बेहतर प्रशिक्षण एवं बड़ी संख्या में वन धन विकास क्लस्टर स्थापित करने में शीर्ष पर रहा है।
पूर्वोत्तर राज्य ने 115,86,000 रुपये की बेस्ट सेल्स और इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी में तीसरा स्थान हासिल किया।
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ के 34 वें स्थापना दिवस के मौके पर छह अगस्त को केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन पुरस्कारों की आनलाइन घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।