Nagaland Result live: कांग्रेस और भाजपा को झटका, निर्दलीय प्रत्याशी आगे, मणिपुर में बीजेपी आगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 10, 2020 12:06 IST2020-11-10T11:23:24+5:302020-11-10T12:06:21+5:30

किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर निर्दलीय ते यांगसीओह संगतम भाजपा के लिरिमांग संगतम से आगे चल रहे हैं। दोनों ही सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

Nagaland Result live Congress BJP shocked Independent candidates ahead counting votes in 4 seats in Manipur | Nagaland Result live: कांग्रेस और भाजपा को झटका, निर्दलीय प्रत्याशी आगे, मणिपुर में बीजेपी आगे

नगालैंड में कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

Highlightsसेविएली पीटर ज़शुमो अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के मेदो योखा से आगे चल रहे हैं।दोनों ही राज्यों के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

कोहिमाः कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर शुरुआती रुझान के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सदर्न अंगामी-1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सेविएली पीटर ज़शुमो अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के मेदो योखा से आगे चल रहे हैं। वहीं किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर निर्दलीय ते यांगसीओह संगतम भाजपा के लिरिमांग संगतम से आगे चल रहे हैं। दोनों ही सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

मणिपुर, नगालैंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

मणिपुर की चार और नगालैंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया है और वहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।

दोनों ही राज्यों के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। मणिपुर में थौबल जिले की लिलोंग तथा वांगजिंग तेंठा, कांगपोकपी की सैतू और पश्चिमी इम्फाल की वांगोई विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सात नवम्बर को मतदान हुआ था। वहीं नगालैंड में कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा, उपचुनाव में दो सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस और निर्दलीय एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बांगोइ सीट पर भाजपा उम्मीदवार उइनाम लूखोइ सिंह, नेशनल पीपुल्स पार्टी के खूराइजम लोकेन सिंह से 268 मतों से आगे चल रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सैतू सीट पर भाजपा के नगामथांग हाओकिप कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी लम्तीनथांग हाओकिप से 1827 वोटों से आगे हैं।

वांग्जिंगग टेन्था सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोइरंगथम हेमंत सिंह, भाजपा के उम्मीदवार पाओनम ब्रोजेन सिंह से 675 मतों से आगे चल रहे हैं। लिलोंग सीट से निर्दलीय वाई अंतस खान, निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल नासिर से 1,992 वोटों से आगे चल रहे हैं। इन चार सीटों से कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद सात नवंबर को यहां उपचुनाव कराना पड़ा। सत्तारूढ़ भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने लिलोंग सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है। वहीं कांग्रेस ने सभी चारों सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

Web Title: Nagaland Result live Congress BJP shocked Independent candidates ahead counting votes in 4 seats in Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे