नगालैंड सरकार कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:17 AM2021-05-08T08:17:43+5:302021-05-08T08:17:43+5:30

Nagaland government will cut spending for freeing of Kovid-19 anti-vaccine | नगालैंड सरकार कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती

नगालैंड सरकार कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती

कोहिमा, आठ मई नगालैंड सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए अपने विभागों के गैर-विकास खर्च में 20 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा और कार्यालय खर्च से लेकर मोटर वाहन और रखरखाव तक गैर-विकास खर्च में कटौती करके करीब 47.68 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने और अन्य संबंधित गतिविधियों के मद्देनजर सरकार ने अपने विभागों को बजट अनुमान 2021-22 से गैर-विकास खर्च के तहत 20 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है।’’

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland government will cut spending for freeing of Kovid-19 anti-vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे