नगालैंड उपचुनाव: दक्षिणी अंगामी-एक सीट पर एनडीपीपी के प्रत्याशी ने किया कब्जा

By भाषा | Published: November 10, 2020 08:04 PM2020-11-10T20:04:41+5:302020-11-10T20:04:41+5:30

Nagaland by-election: NDPP candidate captured South Angami-one seat | नगालैंड उपचुनाव: दक्षिणी अंगामी-एक सीट पर एनडीपीपी के प्रत्याशी ने किया कब्जा

नगालैंड उपचुनाव: दक्षिणी अंगामी-एक सीट पर एनडीपीपी के प्रत्याशी ने किया कब्जा

कोहिमा, 10 नवंबर नगालैंड विधानसभा उपचुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में दक्षिणी अंगामी-एक सीट पर सत्ताधारी दल एनडीपीपी ने जीत दर्ज दर्ज की और निर्दलीय उम्मीदवार टी यंग्सो संगतम ने पुंगरो-किफिरे सीट पर कब्जा किया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चुनाव अधिकारी मोहम्मद अली शिहाब ने बताया कि दक्षिणी अंगामी-एक सीट पर योखा को 4,773 मत मिले और उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी तथा निर्दलीय उम्मीदवार सेविली पीटर जशुमो को 598 मतों से हराया।

उन्होंने कहा कि जशुमो को 4,175 मत मिले और एनपीएफ के प्रत्याशी किकोवी किरहा को 2,575 मत प्राप्त हुए।

चुनाव के नतीजों की घोषणा होने के बाद योखा ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने क्षेत्र के छह गांवों और एक नगर निगम क्षेत्र के लोगों से किये गए वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैंने जो वादे किये थे उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा।”

पुंगरो-किफिरे में सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस को तगड़ा झटका लगा क्योंकि भाजपा की ओर से उसके प्रत्याशी लिरिमोंग संगतम तीसरे स्थान पर रहे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार टी यंग्सो संगतम ने 1,527 मतों से जीत हासिल की।

अधिकारी ने बताया कि संगतम को 8,747 मत मिले और उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी एस किउसुमियू यिमचुंगर को हराया।

अधिकारी ने कहा कि यिमचुंगर को 7,220 मत मिले और भाजपा के लिरिमोंग को 5,664 मत प्राप्त हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland by-election: NDPP candidate captured South Angami-one seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे