नड्डा ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा से लोगों को बचाने की शपथ ली

By भाषा | Updated: May 5, 2021 13:02 IST2021-05-05T13:02:23+5:302021-05-05T13:02:23+5:30

Nadda swears to save people from political violence in Bengal | नड्डा ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा से लोगों को बचाने की शपथ ली

नड्डा ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा से लोगों को बचाने की शपथ ली

कोलकाता, पांच मई भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा से लोकतंत्र और लोगों की जान बचाने की सांकेतिक शपथ ली।

राजधानी के सेंट्रल पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पार्टी की ओर से आयोजित एक धरने में मंगलवार को शामिल होने के बाद नड्डा ने कहा कि पूरे देश को पता होना चाहिए कि चुनावी नतीजों के बाद राज्य में किस प्रकार की हिंसा हो रही है।

पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नड्डा ने कहा, ‘‘मैं उत्तरी चौबीस परगना जिले का दौरा करूंगा और इस हिंसा के शिकार लोगों के दर्द साझा करूंगा...हम पूरे देश को इस बारे में बताना चाहते हैं।’’

भाजपा ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कम से कम छह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की हत्या कर दी है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल के लोगों की सेवा करते रहेंगे और उनके सपनों को साकार करने में मदद करते रहेंगे। हम इस राजनीतिक हिंसा की कड़ी को तोड़कर ही रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda swears to save people from political violence in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे