नड्डा ने काबुल से आए भारतीयों और अफगान नागरिकों की अगवानी की

By भाषा | Updated: December 10, 2021 22:41 IST2021-12-10T22:41:24+5:302021-12-10T22:41:24+5:30

Nadda receives Indians and Afghan nationals from Kabul | नड्डा ने काबुल से आए भारतीयों और अफगान नागरिकों की अगवानी की

नड्डा ने काबुल से आए भारतीयों और अफगान नागरिकों की अगवानी की

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को काबुल से आए भारतीय और अफगान नागरिकों की अगवानी की जिनमें हिंदू और सिख शामिल थे। इस दौरान उन्होंने काबुल से लाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब, श्रीमद्भगवद्गीता और श्री रामचरितमानस के पवित्र स्वरूपों को सच्ची श्रद्धा और सम्पूर्ण सम्मान के साथ स्वीकार किया।

यहां जारी एक बयान के अनुसार नड्डा ने कहा कि उनके लिए भारतीयों और अफगानों की भारत में अगवानी करना खुशी की बात है। वह हिंदू और सिख धार्मिक ग्रंथों की अगवानी करने का सम्मान प्राप्त कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा ''आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, श्रीमद्भगवद्गीता और श्री रामचरितमानस के पवित्र स्वरूपों को पाकर धन्य महसूस कर रहा हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारे धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संरक्षण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।''

गौरतलब है कि शुक्रवार को 10 भारतीयों सहित 104 लोग काबुल से आए। इन लोगों की अगवानी करने के लिए नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda receives Indians and Afghan nationals from Kabul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे