बंगाल में नड्डा की रैलियां रद्द की गईं

By भाषा | Updated: April 5, 2021 19:15 IST2021-04-05T19:15:43+5:302021-04-05T19:15:43+5:30

Nadda rallies canceled in Bengal | बंगाल में नड्डा की रैलियां रद्द की गईं

बंगाल में नड्डा की रैलियां रद्द की गईं

कोलकाता, पांच अप्रैल भाजपा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुगली जिले में होने वाली दोनों रैलियों को रद्द कर दिया, क्योंकि उन्हें ‘जरूरी बैठक’ के लिए दिल्ली जाना पड़ा।

भाजपा अध्यक्ष की श्रीरामपुर में सुबह में होने वाली सभा को अज्ञात कारणों से रद्द कर दिया गया।

बहरहाल, नड्डा ने दोपहर में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री पायल सरकार के लिए रोड शो में हिस्सा लिया। सुप्रियो टॉलीगंज और सरकार बेहाला पूर्व सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

शहर के टॉलीगंज इलाके में रोड शो करीब चार किलोमीटर लंबा था और यह टॉलीगंज ट्राम डिपो से गड़िया मोड़ तक हुआ।

नड्डा की शाम में हुगली जिले की चुंचुड़ा में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है। प्रदेश भाजपा ने कहा कि उनकी रैलियों को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि उन्हें ‘जरूरी बैठक’ में हिस्सा लेने के लिए वापस दिल्ली जाना पड़ा है। उन्होंने बैठक का विवरण नहीं दिया है।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि नड्डा इन रैलियों में शामिल नहीं हुए, क्योंकि इनमें लोगों की शिरकत कम थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda rallies canceled in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे