नड्डा ने हिंदुओं की ''छोड़ी गई'' पिछड़ी जातियों को ओबीसी का दर्जा देने का वादा किया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:52 IST2021-03-17T00:52:56+5:302021-03-17T00:52:56+5:30

Nadda promised OBC status to "abandoned" backward castes of Hindus | नड्डा ने हिंदुओं की ''छोड़ी गई'' पिछड़ी जातियों को ओबीसी का दर्जा देने का वादा किया

नड्डा ने हिंदुओं की ''छोड़ी गई'' पिछड़ी जातियों को ओबीसी का दर्जा देने का वादा किया

कोतुलपुर (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च पश्चिम बंगाल की पिछड़ी जातियों के हिंदुओं को साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को वादा किया अगर उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो हिंदुओं की ''छोड़ी गई'' सभी जातियों को ओबीसी का दर्जा दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर किसानों और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने दावा किया कि वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ने अपनी हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक पढ़ना करना शुरू कर दिया है।

बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ की वजह से महिषी और तेली जैसी कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उन्हें आरक्षण की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम एक समिति गठित करेंगे और मंडल समिति की सिफारिशों के मुताबिक, जो भी पात्र होंगे, उन्हें शामिल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।’’

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ‘मां, माटी मानुष’ (मां, भूमि और लोग) के नाम पर चुनाव जीतीं लेकिन पिछले एक दशक में उनकी पार्टी महिलाओं को प्रताड़ित करने, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने, तानाशाही, उगाही और तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि ममता बनर्जी अब चंडी पाठ कर रही हैं। लेकिन पिछले 10 साल में आप अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में शामिल रहीं। आपने राज्य में सरस्वती पूजा बंद कर दी और देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन में बाधाएं उत्पन्न कीं।’’

बनर्जी ने नौ मार्च को नंदीग्राम में एक जनसभा में चंडी पाठ किया था। वह इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान, आपने राज्य के लोगों को पूजा करने से रोक दिया।’’

बटला हाउस मुठभेड़ मामले में अदालत के फैसले का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा कि टीएमसी प्रमुख ने 2008 में दावा किया था कि अगर यह फर्जी मुठभेड़ नहीं निकली तो वह राजनीति छोड़ देंगी।

नड्डा ने पूछा, ‘‘वह अब क्या कहेंगी?’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के जुर्म में दोषी आरिज़ खान को मौत की सज़ा सुनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda promised OBC status to "abandoned" backward castes of Hindus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे