लाइव न्यूज़ :

नड्डा ने पार्टी की 'विजय संकल्प यात्रा' को रवाना किया, लोगों ने भाजपा नेताओं पर फूल बरसाए

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:30 IST

Open in App

देहरादून, 18 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को उत्तराखंड में अपनी पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ को हरिद्वार में रोड शो के साथ हरी झंडी दिखाई और तीर्थनगरी के लोगों ने अपने घरों की छतों से उन पर फूल बरसाए।

नड्डा ने हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ रथ पर रोड शो की शुरुआत की।

रोड शो शिवमूर्ति चौक पर संपन्न हुआ, जो शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों से होकर गुजरा। इस दौरान समर्थकों की भीड़ भाजपा नेताओं का अभिवादन कर रही थी और उन पर फूल बरसा रही थी।

भाजपा का चुनावी रथ भीमगोड़ा और हर की पैड़ी से होते हुए गुजरा।

नड्डा ने रोड शो में कहा कि ‘विजय संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य गढ़वाल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों और कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए पिछले पांच वर्षों की केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने का है।

रथ पर सवार पार्टी अध्यक्ष ने कहा, "रोड शो के लिए लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त है। भीड़ को देखें। जहां तक ​​आप देख सकते हैं वहां लोग हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि लोगों ने एक बार फिर भाजपा को चुनने का मन बना लिया है।"

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। सदाबहार चारधाम सड़क का निर्माण किया जा रहा है और केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है। मुझे विश्वास है कि पार्टी को लोगों का फिर से आशीर्वाद मिलेगा।’’

पार्टी के गढ़वाल क्षेत्र के यात्रा प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा इस बार 60 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेगी।

भाजपा ने 2017 में उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीट में से 57 पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की थी।

यह पूछे जाने पर कि हरिद्वार को पार्टी की विजय संकल्प यात्रा शुरू करने के लिए क्यों चुना गया, बिष्ट ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यह उत्तराखंड में सभी तीर्थों का शुरुआती बिंदु है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे