सौ साल का हुआ मैसूर का ललिता महल पैलेस

By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:58 IST2021-11-18T19:58:57+5:302021-11-18T19:58:57+5:30

Mysuru's Lalita Mahal Palace turns 100 | सौ साल का हुआ मैसूर का ललिता महल पैलेस

सौ साल का हुआ मैसूर का ललिता महल पैलेस

(कुणाल दत्त)

मैसूर, 18 नवंबर मैसूर के राजा द्वारा वायसराय और अन्य राजकीय अतिथियों के स्वागत के लिए बनवाया गया ललिता महल पैलेस 100 साल का हो गया है। इसमें 1921 में इंग्लैंड से आयातित हाथ से चलाई जाने वाली लिफ्ट लगी हुयी है।

ठीक 100 साल पहले 18 नवंबर, 1921 को मैसूर साम्राज्य के तत्कालीन राजा कृष्णराजा वाडियार चतुर्थ ने इस महल की आधारशिला रखी थी। कहा जाता है कि इसे लंदन में स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल के डिजाइन के आधार पर बनाया गया है। इसमें कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

कभी राजाओं का महल रहा ललिता पैलेस अब एक विरासत होटल है। हालांकि, महल निर्माण के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी दिवस के दिन बृहस्पतिवार को प्रबंधन और अन्य सभी कर्मचारी रोजाना की तरह अपने-अपने काम में लग गए, लेकिन सभी को पता था कि दिन कितना खास है।

ललिता महल पैलेस होटल के प्रबंधक ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘आधारशिला पोर्टिकों के निचले हिस्से में लगायी गयी है। मैसूर के तत्कालीन राजा, महान नलवाड़ा कृष्णराजा वाडियार, ने आधारशिला रखी और इस महल का निर्माण वायसराय तथा मैसूर राज परिवार के अन्य अतिथियों के ठहरने के लिए किया गया था।’’

महल की आधारशिला पर उत्कीर्ण सूचना के अनुसार, इसके वास्तुकार (आर्किटेक्ट) ई. डब्ल्यू. फ्रीचले हैं।

इस महल की शताब्दी सालगिरह, 19 से 25 नवंबर तक चलने वाले विश्व विरासत सप्ताह के पहले आयी है।

यह दो मंजिला ऐतिहासिक इमारत आसपास बेहद सुन्दर प्राकृतिक छटा से घिरी हुई है। इसका परिसर 40 एकड़ में फैला है।

प्रबंधक ने बुधवार को कहा, ‘‘हम खुश हैं कि इस ऐतिहासिक विरासत भवन के 100 साल पूरे हो गए हैं। लेकिन अभी तक 18 नवंबर को शताब्दी दिवस के लिए किसी आयोजन की योजना नहीं है।’’

करीब 10 साल में निर्मित इस महल को स्वतंत्रता के बाद भारत पर्यटन विकास निगम(आईटीडीसी) ने लीज पर ले लिया और इसे होटल में बदल दिया। होटल के पोर्टिको में लगे शिलापट के अनुसार, इसका उद्घाटन 13 सितंबर, 1974 को हुआ।

2018 से इस होटल का संचालन कर्नाटक राज्य सरकार के प्रतिष्ठान जंगल लॉज एंड रिसॉर्ट द्वारा किया जा रहा है। मुख्य विरासत होटल में 22 कमरे हैं, जिनमें वायसराय सुईट, वायसराइन सुईट, डुप्लेक्स सुईट, हेरीटेज सुईट और टुरेट रूम शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mysuru's Lalita Mahal Palace turns 100

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे