पुडुचेरी के निकट वामबाकिरापलयम में सोमवार को मछुआरों के जाल में लोहे की एक लंबी और भारी वस्तु फंस गई। इसके पीएसएलवी रॉकेट के ईंधन की टंकी होने का संदेह जताया जा रहा है।
मछुआरों को जब पानी से अपना जाल बाहर निकालने में मुश्किल हुई तो उन्होंने सोचा कि कोई बड़ी मछली उनकी पकड़ में आ गई है। लेकिन बाद में उन्हें अजीब सी बनावट वाली वस्तु दिखाई दी, जिसे वह किनारे पर ले आए।
राजस्व एवं आपदा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रहस्यमयी वस्तु पीएसएलवी रॉकेट लांचर की इस्तेमाल की जा चुकी ईंधन की टंकी के जैसी दिखती है। अधिकारी ने कहा, "हमने श्रीहरिकोटा में इसरो को इस वस्तु के बारे में बताया है और इसकी विशेषताओं का पूरा विवरण एकत्रित किया जा रहा है। वस्तु की लंबाई 13.5 मीटर है और इस पर हाथ से 'एफएम 119 22/03/2019' लिखा है।