मंगलुरु, 18 दिसंबर उडुपी पेजावर मठ के प्रमुख स्वामी विश्वप्रसन्ना तीर्थ ने स्पष्ट किया है कि स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडे देने के उनके बयान को 'गलत तरीके से पेश किया गया' और अधूरी जानकारी प्रदान की गई।
पेजावर मठ द्वारा जारी एक वीडियो क्लिप में स्वामी ने कहा कि उन्होंने राय दी थी कि बच्चों के पास यह विकल्प होना चाहिये कि वे क्या खाएं। इस पर कुछ वर्गों ने लोगों को मेरे खिलाफ करने का प्रयास किया।
स्वामी ने कहा कि सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडे देने के बारे में उनकी राय मांगी गई थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि सभी को अपनी पसंद का भोजन करने की स्वतंत्रता है और शाकाहारियों को अंडे खाने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
स्वामी ने कहा, ''टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया कि मैं कमजोर और कुपोषित बच्चों को अंडे देने के खिलाफ हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।