मुजफ्फरनगर दंगे: अदालत ने पूर्व मंत्री, नौ अन्य पर आरोप तय करने के लिए 24 सितंबर की तिथि तय की

By भाषा | Published: September 21, 2021 05:22 PM2021-09-21T17:22:15+5:302021-09-21T17:22:15+5:30

Muzaffarnagar riots: Court fixes September 24 for framing of charges against former minister, nine others | मुजफ्फरनगर दंगे: अदालत ने पूर्व मंत्री, नौ अन्य पर आरोप तय करने के लिए 24 सितंबर की तिथि तय की

मुजफ्फरनगर दंगे: अदालत ने पूर्व मंत्री, नौ अन्य पर आरोप तय करने के लिए 24 सितंबर की तिथि तय की

मुजफ्फरनगर, 21 सितंबर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने 2013 में जिले में हुए दंगों के सिलसिले में प्रदेश के पूर्व मंत्री सईद-उज़-जमा और नौ अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की है।

पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक मौलाना जमील और सात अन्य पर 2013 में भड़काऊ भाषणों के जरिए सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप है।

मामले में आठ आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश हुए जिसके बाद विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने आरोप तय करने के लिए 24 सितंबर की तारीख मुकर्रर कर दी।

मुजफ्फरनगर के सांप्रदायिक दंगों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muzaffarnagar riots: Court fixes September 24 for framing of charges against former minister, nine others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे