कोलकाताः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर संक्रमण रोकने के लिए सख्ती दिखा रही हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया है कि राज्य की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार सामाजिक दूरी कायम करने और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने में विफल रही है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना वायरस को पूरी तरह से रोकने के लिए लॉकडाउन प्रोटोकॉल को लागू किया जाना चाहिए। पुलिस और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग और धार्मिक गतिविधियों को रोक पाने में पूरी तरह से असफल रहा है। लॉकडाउन में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद लेनी चाहिए।' बता दें, धनखड़ और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद सामने आते रहे हैं और दोनों एक-दूसरे के आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं।
इधर, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 278, कर्नाटक में 260, पश्चिम बंगाल में 213, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 60, उत्तराखंड में 37, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 33-33, असम में 32, झारखंड में 27, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 17, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।