धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), सात फरवरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि राज्य में पार्टियों के चिन्हों पर नगर निगम के चुनाव कराए जा सकते हैं और सरकार इसके लिये नियमों में जरूरी संशोधन करेगी।
मुख्यमंत्री ने पालमपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन में मार्च के अंतिम सप्ताह में नगर निगम चुनाव हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''हिमाचल प्रदेश सरकार नगर निगम के सभी चुनाव पार्टियों के चिन्हों पर कराने की योजना बना रही है और इसके लिये सरकार को नियमों में जरूरी संशोधन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।