Munger ASI Santosh Kumar Murder: बिहार में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। आए दिन बदमाश पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं और हथियार भी छीन ले रहे हैं। हाल के दिनों में मुंगेर, भागलपुर, पटना, जहानाबाद, अररिया, मधुबनी, नवादा और समस्तीपुर में पुलिस पर हमले बढ़े हैं। दो पुलिस अधिकारी शहीद भी हो गए। कई जगहों पर पुलिसवाले पिटकर थानों में लौटे तो कुछ अस्पतालों की बेड पर जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं। शहर दर शहर खाकी पर कहर देखा जा रहा है। अपराधियों के आगे खाकी का रौब बौना होता दिखने लगा है।
मुंगेर जिले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं था कि एक बार फिर स पुलिस टीम पर हमला हो गया। रविवार की देर रात ग्रामीणों ने फिर डायल 112 की गाड़ी पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया, जिसके सिर पर ईंट से हमला किया गया था। वही अन्य पुलिसकर्मी को भी आंशिक रूप से चोटें लगी हैं।
मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा के समीप फसियाबाद गांव का है। यहां रविवार देर शाम छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गांव के पंचायत भवन में बंद करके डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम जब आरोपी को लेकर जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध किया।
गांव वाले ऑन द स्पॉट फैसला करना चाहते थे। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और पुलिस वालों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसी दौरान भीड़ से किसी ने पत्थर चला दिया और पत्थर डायल 112 के पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर जा लगा, जिससे उनका सिर फट गया। इसके बाद भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आकर कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
इसके बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थाने को अलर्ट कर फसियाबाद भेजा। जहां से दोनों युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस अपने साथ खड़गपुर थाने ले आई। उधर, मोतिहारी में नशे में धुत्त युवकों ने बीच सड़क पुलिस वाले से हाथापाई की है। रघुनाथपुर थाना के जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन कुमार और भोला साहनी नाम के दो युवक नशे की हालत में पुलिस के जवानों से उलझ गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। मोतिहारी पुलिस और शराबियों के बीच जमकर नोक-झोंक के साथ हाथपाई की नौबत आ गई।
शराबी टिमन साह ने पुलिस को बीच सड़क पर रोककर गंदी-गंदी गालियां दी। पुलिस होमगार्ड के जवान के मना करने और पकड़ने पर टिमन साह ने हथियार भी छिनने की नाकाम कोशिश की। रघुनाथपुर थाना के मलग बाबा चौक के पास जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन साह और भोला साहनी नाम को दो दोस्तों ने शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया।
पुलिस ने जितेंद्र उर्फ टिमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भोला साहनी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के साथ आए दिने हो रही इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े करती है। इस बीच राजधानी पटना के पालीगंज के सिगरी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला किया।
यहां पुलिसवालों को हवाई फायरिंग करके अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बावजूद एक सिपाही घायल हो गया। दरअसल, सिगरी थाना क्षेत्र स्थित सिगरी के करहरा ढ़िबरा गांव में झूमटा के दौरान कीचड़ पड़ाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। इसके पहले जहानाबाद में रविवार की शाम एक झगडे को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। यह महज कुछ उदाहरण है, जबकि ऐसी घटनाएं अब आम हो गई हैं।