मुंबई: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2022 12:32 IST2022-08-21T12:07:52+5:302022-08-21T12:32:49+5:30

आपको बता दें कि ईडी ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था।

Mumbai underworld don Dawood Ibrahim brother Iqbal Kaskar health deteriorated admitted to hospital ed arrest taloja jail | मुंबई: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुंबई: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Highlightsदाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत खराब हो गई है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर पहले से कई मामले चल रहे है जिस कारण वह तलोजा जेल में था।

मुंबई: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय विभाग में उसका इलाज चल रहा है। 

धन शोधन मामले में ईडी ने किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था, जहां वह उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इकबाल कासकर पर कई आरोप है और इस पर केस भी चल रहे है। 

ईडी ने मारी थी रेड 

नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी (NIA) की ओर से 1993 के मुंबई सीरियल धमाके के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम और इसके करीबियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। ऐसे में कुछ महीने पहले ईडी ने दाऊद इब्राहिम और उसके जानने वालों के यहां छापेमारी की थी। 

यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी जिसमें दाऊद के भाई इकबाल कासकर समेत कई और रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर रेड हुआ था। 
 

Web Title: Mumbai underworld don Dawood Ibrahim brother Iqbal Kaskar health deteriorated admitted to hospital ed arrest taloja jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे