शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, अभी रहेंगे जेल में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 5, 2022 14:01 IST2022-09-05T13:57:16+5:302022-09-05T14:01:53+5:30

मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। राउत बीते 1 अगस्त से 'पात्रा चॉल' मामले में जेल में बंद हैं।

Mumbai: Sanjay Raut's judicial custody extended for 14 days, will remain in jail | शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, अभी रहेंगे जेल में

फाइल फोटो

Highlightsस्पेशल कोर्ट ने संजय राउत की 'पात्रा चॉल' मामले में न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ाईस्पेशल पीएमएलए कोर्ट के जज एमजी देशपांडे ने ईडी की दलीलों को मानते हुए दिया यह आदेश ईडी ने बीते 1 अगस्त को पीएमएलए के तहत शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था

मुंबई: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का जेल में रहने का सिलसिला बदस्तूर 14 दिनों तक अभी और जारी रहेगा। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को संजय राउत की 'पात्रा चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जारी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते 1 अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संजय राउत को गोरेगांव स्थित 'पात्रा चॉल' के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में गिरफ्तार किया था।

60 साल के शिवसेना राउत की ईडी द्वारा हासिल की गई न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी। जिसके कारण ईडी ने स्पेशल पीएमएलए कोर्ट के जज एमजी देशपांडे के समक्ष राउत की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने की अर्जी लगाई।

ईडी के अधिकारियों जज एमजी देशपांडे के समक्ष दायर किये गये आवेदन में कहा कि शिवसेना सांसद से अभी और पूछताछ करने की जरूरत है और अभी भी मामले की जांच चल रही है। इसलिए कोर्ट राउत की न्यायिक हिरासत को और बढ़ाने की कृपा करे।

जज देशपांडे ने मामले में ईडी की ओर से पेश किये गये दलीलों पर गौर करने के बाद संजय राउत की न्यायिक हिरासत को और 14 दिन बढ़ाने का आदेश दिया।

मालूम हो कि ईडी ने 'पात्रा चॉल' के पुनर्विकास में हुई वित्तिय खामियों के संबंध में की गई जांच के आधार पर आरोप लगाया है कि इसमें सीधे तौर पर संजय राउत की पत्नी और उनके सहयोगियों के बीच वित्तीय लेनदेन हुआ है और यह सबकुछ राउत के संरक्षण में हुआ है। इसलिए संजय राउत भी  'पात्रा चॉल' मामले में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं में बराबर के भागीदार हैं।

वहीं दूसरी ओर ईडी के आरोपों को झूठा और केंद्र की साजिश बताते हुए शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है संजय राउत इस तरह के किसी भी गलत कार्य में शामिल नहीं हैं। केंद्रीय एजेंसियां उन्हें गलत तथ्यों के आधार पर झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि केंद्र की सरकार को संजय राउत से बहुत सी दिक्कतें थीं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Mumbai: Sanjay Raut's judicial custody extended for 14 days, will remain in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे