मुंबई पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद 14.65 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट

By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:21 IST2021-12-16T17:21:41+5:302021-12-16T17:21:41+5:30

Mumbai Police destroys narcotics worth Rs 14.65 crore after court's permission | मुंबई पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद 14.65 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट

मुंबई पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद 14.65 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट

मुंबई, 16 दिसंबर मुंबई पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) द्वारा जब्त किए गए 14.65 करोड़ रुपये के 3,092 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 26 मामलों में इन मादक पदार्थों को जब्त किया था।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ निपटान समिति की सिफारिश के बाद, पैनल के सदस्यों की मौजूदगी में नवी मुंबई के तलोजा ‘मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड’ की एक भट्टी में बुधवार को इन मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि इन नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 3,000 किलोग्राम गांजा, 3.297 किलोग्राम चरस, 24 ग्राम कोकीन, 866.5 ग्राम मेफेड्रोन, 159.5 ग्राम हेरोइन और 84.687 किलोग्राम ऐम्फिटेमाइन शामिल था।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित दवा ‘कोडीन कफ सिरप’ की 11,271 बोतलें और 124.440 किलोग्राम ‘कॉयर’ (नारियल फाइबर) को भी नष्ट किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Police destroys narcotics worth Rs 14.65 crore after court's permission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे