मुंबई: टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्री मोबाइल फोन से उपनगरीय ट्रेन के टिकट बुक करा सकते हैं
By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:37 IST2021-11-23T20:37:54+5:302021-11-23T20:37:54+5:30

मुंबई: टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्री मोबाइल फोन से उपनगरीय ट्रेन के टिकट बुक करा सकते हैं
मुंबई, 23 नवंबर कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप को राज्य सरकार की सार्वभौमिक पास प्रणाली से जोड़ा गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि यूटीएस ऐप और सार्वभौमिक पास प्रणाली को जोड़े जाने से यात्री बिना किसी परेशानी के अपने टिकट बुक कर सकेंगे।
लाहोटी ने कहा, '' ऐसे व्यक्ति जोकि टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं और अंतिम खुराक दिए जाने के बाद से 14 दिन पूरे कर चुके हैं, उन्हें राज्य सरकार का सार्वभौमिक पास लेना होगा जोकि टीकाकरण की स्थिति के सत्यापन के बाद जारी किया गया था।''
उन्होंने कहा कि दोनों प्रणाली को जोड़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और रेलवे टिकट काउंटर पर कतारें कम होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।